आगरालीक्स….ठाकुर जी के दर्शन को उमड़ी इतनी भीड़ कि व्यवस्थाएं हो गईं ध्वस्त. आराध्य के दर्शन को घंटों इंतजार करना पड़ा श्रद्धालुओं को
ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी की महिमा अपरम्परार है. देश दुनिया के कोने—कोने से हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने वृंदावन आते हैं. मंदिर के पट खुलने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाहर खड़े होते हैं. ऐसे नजारे हर दिन देखने को मिलते हैं लेकिन वीकेंड या किसी पर्व पर श्रद्धालुओं के पहुंचने की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि यहां मौजूद सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आज भी देखने को मिला.
आज रविवार को मंदिर के पट खुलने से पहले ही हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंच गए. भीड़ इतनी अधिक हो गई कि 200 मीटर तक सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे. घंटों इंतजार करने के बाद भक्त भगवान के दर्शन कर सके. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कराकर लाइन लगवाई लेकिन जनसैलाब के आगे सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं. मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी. श्रद्धालुओं को ढाई से तीन घंटे तक का इंतजार करना पड़ा तब जाकर भगवान के दर्शन वो कर सके.