आगरालीक्स ….आगरा में अग्निवीर सेना भर्ती का पांचवां दिन, पसीना बहा रहे युवा, सेना में जाने का जोश और जुनून।
सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में चल रहे अग्निवीर सेना भर्ती रैली के पांचवे दिन शुक्रवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी की भर्ती हुई। इसमेंएटा जिले के तीन तहसीलों – एटा, जलेसर और अलीगंज तथा मैनपुरी जिले के छह तहसीलों – कुरावली, करहल, भोगांव, मैनपुरी, किशनी और घिरोर के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
1300 में से 1200 अभ्यर्थी हुए शामिल
अग्निवीर भर्ती के लिए 1300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था इसमें से 1200 अभ्यर्थी शामिल हुए। कल शनिवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए भर्ती रैली में मथुरा एवं फिरोजाबाद जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
दवाओं का ना करें इस्तेमाल
मेजर जनरल मनोज तिवारी ने अभ्यर्थियों को भर्ती रैली के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है और उनका आह्वान किया है कि वे रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग न करें और न ही साथ रखें। उन्होंने ने कहा है कि वे रैली के लिए सभी दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लेकर आएं