Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Police caught four criminals involved in the murder of a milk trader…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दूध व्यापारी के हत्यारों से हुआ पुलिस का आमना—सामना. पुलिस ने घेरा तो की फायरिंग. जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश पकड़े, दो गोली लगने से हुए जख्मी
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में दूध व्यापारी बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस का आमना—सामना हो गया. पुलिस ने सभी बदमाशों की घेराबंदी कर ली. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और चार बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
सलमान उर्फ सुल्तान पुत्र सलीम निवाही राहुल नगर बोदला
अमित उर्फ अंकित तोमर पुत्र राकेश तोमर हाल निवासी बाईंपुर सिकंदरा
इमरान उर्फ अइयो पुत्र शरीफ कुरैशी निवासी महावीर नाला मंटोला
सोनू उर्फ सानू पुत्र सलीम निवासी नौलक्खा सदर
पुलिस ने इनके साथ ही टैम्पो के चालक को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. गोली लगने से सलमान और अमित घायल हुए हैं. घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. इनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस के अलावा लोडर टेंपो, लोहे की रॉड, रिंच-पाना, हथौड़ा, पेचकस और वारदात में प्रयुक्त किए जाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार इन्हीं लोगों ने दो दिन पूर्व बाड़े में सो रहे बुजुर्ग दूध व्यापारी की हत्या की थी. वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाना-रिंच भी बरामद हो गया है.