आगरालीक्स…शर्मनाक…17 साल की लड़की से उसकी नानी देह व्यापार करा रही थी. पैसा लेकर एजेंट के हाथों भेजती थी होटल…
आगरा के ताजगंज स्थित गांव करबना में गुरुवार रात को होटल अंश पैलेसे से मुक्त कराई गई 17 साल की लड़की से उसकी नानी ही देह व्यापार करा रही थी. लड़की को एजेंट आन डिमांड लेकर जाता था और होटल में भेजने के लिए उसकी नानी उससे पैसे लेती थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एजेंट, नानी और ग्राहक को जेल भेज दिया है.
रेड लाइट एरिया से कराई थी मुक्त
एसीपी कोतवाली डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि होटल से मुक्त कराई गई लड़की को वर्ष 2017 में मुरादाबाद के रेड लाइट एरिया से मुक्त कराया गया था. यहां से उसे आश्रय गृह भेजा गया था लेकिन उसकी नानी उसे अपने साघ्थ ले गई थी और उसने लिखकर दिया था कि वह अब बेटी से देह व्यापार में नहीं जाने देगी लेकिन लड़की से फिर से देह व्यापार कराया जा रहा था. इसमें जो एजेंट था वह आटो चालक भोला निवासी शमसाबाद गोपालपुरा है. होटल संचालक रामकुमार फरार है जबकि अरेस्ट किए गए ग्राहक का नाम बलवीर है.