आगरालीक्स… दिल दहला देने वाली घटना,… आगरा में पति के शव के साथ दो दिन से रह रही पत्नी, पुलिस को फोन कर बताया कि मैंने पति की हत्या कर दी है।
आगरा के सदर स्थित मुस्तफा क्वाटर्र की रहने वाली प्रीति कुशवाह ने सोमवार को पुलिस को फोन किया, कहा कि पति की हत्या कर दी है, दो दिन से घर पर पति का शव रखा हुआ है, मुझे आकर अरेस्ट कर लो। कॉल करते ही पुलिस मुस्तफा क्वाटर स्थित प्रीति कुशवाह के घर पहुंच गई।
करंट लगाकर की पति की हत्या
पुलिस मुस्तफा क्वाटर पहुंची, यहां प्रीति कुशवाह के पति नीरज का शव बेड पर पड़ा था। प्रीति कुशवाह ने पुलिस को बताया कि उनका पति वेल्डिंग का काम करता है। पति नीरज शराब पीता था इससे वह परेशान थी। कई बार मना किया लेकिन उसने शराब पीना नहीं छोड़ा। दो दिन पहले नीरज शराब पीकर आया, प्रीति कुशवाह ने बताया कि उसने पति के पैर बांध दिया, इसके बाद करंट लगा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। दो दिन तक उसने पति की मौत के बारे में किसी को नहीं बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रीति कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।