आगरालीक्स…आगरा में कुमार विश्वास 18 और 19 जनवरी को ‘अपने—अपने राम’ कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति. जानें आयोजन को लेकर पूरी जानकारी
कवि डॉ. कुमार विश्वास आगरा में ‘अपने-अपने राम महोत्सव में दो दिन रामकथा सुनाएंगे. ताजनगरी में महोत्सव का आयोजन 18 व 19 जनवरी को फतेहाबाद रोड स्थित जेपी वेडिंग स्कवॉयर में किया जा रहा है. महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है. आगरा में इसके लिए जगह—जगह होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं. आयोजन में साढ़े पांच बजे से प्रवेश होगा और इसके लिए आधार कार्ड भी जरूरी होगा.
प्रयागराज में भी किया अपने अपने राम
कुमार विश्वास ने इससे पहले संगम नगरी में तीन दिन तक अपने अपने राम के माध्यम से श्रोताओं को भगवान राम की भक्ति के रस में सराबोर कर दिया था. यहां उन्होंने अपने अपने राम के माध्यम से महाकुंभ को लेकर कहा था कि महाकुंभ अपने आप में आध्यात्मिक रूप से ऐतिहासिक समृद्ध और चेतना संपन्न महापर्व है. उन्होंने देशभर के युवाओं से अनुरोध किया था कि वह आएं और इस स्पंदन को महसूस करें कि भारत का सनातन धर्म एक वैदिक दृष्टि विकसित करता है. विश्व में अगर विज्ञान को भी सकारात्म्क रहना है तो उसे कुंभ के माध्यम से नई दृष्टि तलाश करनी होगी.