आगरालीक्स…आगरा में 4 हजार वर्ग मी. में बन रही अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त. नेहरू नगर में भी की गई सीलिंग की कार्रवाई…
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया जा रहा है. लगातार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा रहा है तो वहीं अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही हे. आज भी आगरा विकास प्राधिकरण ने एक्शन लिया.
लोहामण्डी वार्ड के अन्तर्गत शौकत अली, पता- कलवारी, आगरा द्वारा खसरा सं0 – 409 एवं 415 मौजा – चौहटना के भाग बिचपुरी रोड़, आगरा पर लगभग 4000.00 वर्गमी0 में सड़क, नाली आदि बनाते हुये अवैध भू – विभाजन कर अवैध प्लॉटिंग का कार्य किये जाने पर उक्त अवैध भू–विभाजन के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में प्राधिकरण सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में अवर अभियन्तागण व सम्बन्धित थाना पुलिस बल एवं प्राधिकरण सचल दस्ता के सहयोग से सम्पादित की गयी।
वहीं हरीपर्वत – 1 वार्ड में प्रमोद कुमार, वरदान इन्फा हाउसिंग ना०लि० नि०-18/35 माईथान, आगरा निर्माण स्थल भूखण्ड संख्या-157 (पार्ट) सम्पत्ति F0-38/239/1 नेहरू, नगर, आगरा पर आर०सी०सी० कॉलम कास्ट किये जाने एवं कोई स्वीकृति दिखाये जाने पर किये जा रहे कार्य के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनिय 3 की धारा 28 क (i) के अन्तर्गत सीलिंग की कार्यवाही की गयी। सीलिंग की कार्यवाही प्रभ न के निर्देशन में प्राधिकरण सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में अवर अभियन्तागण व सम्बन्धित बल एवं प्राधिकरण सचल दस्ता के सहयोग से सम्पादित की गयी ।