आगरालीक्स…आगरा आज शिमला से ज्यादा ठंडा. 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंचा तापमान. इस सीजन का सबसे कोल्ड डे रहा आज. जानें आने वाले दिनों का हाल
लोग भले ही इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी देखने और ठंड का आनंद लेने के लिए जा रहे हों लेकिन आगरा में भी इस समय सर्दी भीषण पड़ रही है. आज का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. हाल ये रहा कि आगरा आज शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा. शिमला में आज का अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं आगरा में आज का तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा. आगरा का अधिकतम तापमान तो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, वहीं शिमला में आज का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इसी तरह आगरा में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
आगरा में गलनभरी सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है. रात से ही गलन इतनी बढ़ गई कि दिन में आज धूप तक नहीं निकली. लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल रही है. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए सड़क किनारों और बाजारों में लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखे. लोगों की जुबान पर एक ही शब्द कि आज तो ठंड बहुत है. पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से शहर कड़ाके की ठंड की जकड़ में है. नए साल के दूसरे दिन तो सर्दी ने सितम ढाते हुए इस सीजन के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में फिलहाल छह जनवरी तक ठंड अधिक पड़ने की संभावना है. आगरा में आज गलन बढ़ने से लोगों की हालत खराब रही. वाहन चालकों की उंगलियां बर्फ के समान हो रही थीं. मानो शहर में शिमला बन गया हो. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है. इससे आने वाले दिनों में ठंडक और बढ़ेगी.
आगरा का आज का तापमान
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 02/01/24) 13.1
Departure from Normal(oC) -10
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 02/01/24) 5.7
Departure from Normal(oC) –
शिमला का आज का तापमान
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 02/01/24) 14.6
Departure from Normal(oC) 4
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 02/01/24) 4.6
Departure from Normal(oC) 2