आगरालीक्स ….आगरा में आज कई जगह मार्ग परिवर्तित किया गया है। धूप निकलने पर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं, रूट डायवर्जन देखने के बाद ही निकलें।
गुरु गोविंद साहिब के प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा माईथान द्वारा नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। दोपहर एक बजे गुरुद्वारा माईथान से नगर कीर्तन शुरू हुआ। इसे देखते हुए मार्ग परिवर्तित किया गया।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के चलते रूट डायवर्जन
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार सुबह से ही वाहन रैली, आमंत्रण यात्रा और शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं। सिकंदरा में शोभायात्रा के चलते हाईवे पर जाम लग गया।
नगर कीर्तन के चलते यमुना किनारा मार्ग, पुरानी मंडी, सदर क्लब, ताजव्यू कालोनी, सेंट पीटर्स तिराहे सहित अन्य मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
- यमुना किनारा मार्ग से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर करिय्यपा चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहा व फूल सैय्यद चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- करिय्यपा चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर बिजलीघर या हाथीघाट की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करिय्यपा चौराहा से फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- सुभाष चन्द्र बोस मूर्ति चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बालूगंज पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
- सदर या क्लब की तरफ से आने वाले यातायात को तारघर चौराहा से मेहर टॉकीज की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। समस्त प्रकार के वाहन करिय्यपा फूलसैय्यद चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। 5. बालूगंज पेट्रोल पम्प तिराहा से समस्त प्रकार के वाहनों को तारघर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- बिजलीघर चौराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को चीलघर चौराहा से बालूगंज चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। ये समस्त वाहन चीलघर चौराहा से अमर सिंह गेट से विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- ताजव्यू कॉलोनी (आर्मी बैस तिराहा ) से किसी प्रकार के वाहन को बालूगंज पुलिस चौकी की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
- धूलियागंज चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को घटिया चौराहा की ओर न जाने दिया जाये।
- रावतपाडा तिराहा से फुब्बारा चौक की तरफ आने वाले यातायात को रावत पाडा तिराहा से दरेशी नं0-1 की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- पीपल गेट तिराहा से कोतवाली की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को एम. एम. गेट की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- हींग की मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को कोतवाली की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
- सेन्ट पीटर्स तिराहा से घटिया की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सेन्ट पीटर्स तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा।
- विजय नगर तिराहा / पालीवाल पार्क विश्वविद्यालय से समस्त प्रकार के वाहनों को घटिया की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
- रघुनाथ टॉकीज से समस्त प्रकार के वाहनों को घटिया चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।