Saturday , 15 March 2025
Home आगरा Agra Land Grabbing Case : Builder Kamal Choudhary and his son declared fugitives #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Agra Land Grabbing Case : Builder Kamal Choudhary and his son declared fugitives #agra

आगरालीक्स …आगरा में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के मामले में बिल्डर कमल चौधरी और उनके बेटे भगोड़े घोषित, उनके घर पर पुलिस ढोल पिटवाकर मुनादी कराएगी। इसके बाद भी एक समयावधि में कोर्ट में हाजिर न होने पर कुर्की की जाएगी।


आगरा के जगदीशपुरा में बोदला रोड पर बैनारा फैक्ट्री के पास चार बीघा जमीन पर कब्जा करने के लिए वहां रह रहे केयर टेकर रवि कुशवाहा और उनके परिजनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था, इसके बाद जमीन पर कब्जा कर लिया गया। इस मामले में थाना जगदीशपुरा के तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार को निलंबित करते हुए अरेस्ट कर जेल भेज दिया, दो और लोगों को जेल भेजा जा चुका है। जमीन कब्जाने के मामले में बिल्डर कमल चौधरी और उनके बेटे धीरू चौधरी को भी आरोपी बनाया गया है लेकिन दोनों पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं, इनाम भी घोषित किया जा चुका है।


बिल्डर पिता पुत्र भगौड़े घोषित
डीसीपी सिटी सूरज राय का मीडिया से कहना है कि विवेचक आनंदवीर सिंह ने कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 82 के आदेश के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। सोमवार को आदेश मिल गया है, इसमें बिल्डर कमला चौधरी और बेटा धीरू चौधरी भगौड़े घोषित किए गए हैं। अब उनके घर ढोल पिटवाकर मुनादी कराई जाएगी, धारा 82 का नोटिस चस्पा कराया जाएगा। इसके बाद भी एक समयावधि में आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो सीआरपीसी की धारा 83 के आदेश के लिए प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। आदेश मिलने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी।

Related Articles

आगरा

Agra News: The joy of Lathmar Holi spread in the temple of Shrimankameshwar Nath of Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ के डोले में बिखरा लठामार होली का...

आगरा

Agra News: Holi festival celebrated in Dayalbagh: Celebrated with joy, gaiety and devotion…#agranews

आगरालीक्स…“होली खेल है जाने सांवरिया सतगुरु से सर्व–रंग मिलाई”…दयालबाग में मनाया होली...

आगरा

Agra News: Traditional Holi fair held in Paliwal Park, Agra. Mayor said- Holi fair will be given a grand look…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में लगा पारंपरिक होली मेला. मेयर ने कहा—होली...

बिगलीक्स

Good news, metro to RBS station will start from this month. Four new stations are almost ready…#agranews

आगरालीक्स…अच्छी खबर, आरबीएस तक मेट्रो इस महीने से हो जाएगी शुरू. चार...

error: Content is protected !!