नईदिल्लीलीक्स…शंभू बॉर्डर पर फिर बिगड़े हालात। ट्रैक्टरों से आगे बढ़ रहे किसानों से पुलिस का टकराव। आंसू गैस के गोले छोड़े। केंद्र का बातचीत का प्रस्ताव..
टकराव और बढ़ा, केंद्र का फिर बातचीत का प्रस्ताव
केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया है। हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर शंभू और खनौरी बॉर्डर की ओर बढ़ने लगे हैं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। शंभू बॉर्डर पर पुलिस का प्रदर्शनकारी किसानों से टकराव बढ़ता जा रहा है।
बेरीकेडिंग तोड़ने को भारी मशीनें लेकर आए किसान

किसान कंक्रीट व भारी-भरकम बैरिकेड तोड़ने के लिए बख्तरबंद भारी मशीनरी लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंचे हैं। बता दें एसकेएम के नेतृत्व में 22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए मंथन करेंगे।