नईदिल्लीलीक्स…भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची फाइनल। पीएम मोदी वाराणसी, शाह गांधीनगर, सिंधिया ग्वालियर से फाइनल। आगरा का नाम…
किसी भी समय जारी हो सकती है पहली सूची
लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य तय करने के बाद भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम की 100 से ज्यादा प्रत्याशियों की सूची फाइनल कर ली है। भाजपा किसी भी समय इस सूची को जारी कर सकती है, जिससे प्रत्याशी अपने चुनावी क्षेत्र में काम करना शुरू सकें।शिवराज सिंह चौहान प्रज्ञा के स्थान पर लड़ सकते हैं
भाजपा की सूची में पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरेंगे, गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से सिंधिया ग्वालियर से चुनाव मैदान में होंगे। प्रज्ञा ठाकुर की जगह शिवराज सिंह चौहान प्रत्याशी होंगे।
हार वाली सीटों पर भी रहा फोकस
भाजपा ने पहली सूची में उन लोकसभा सीटों पर फोकस किया जिन पर वर्ष 2019 में हार मिली थी और उन पर मजबूत प्रत्याशी उतारने की रणनीति तय की गई।
आगरा सीट भाजपा का मजबूत किला
आगरा भाजपा का मजबूत किला है, जिस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन इस सीट पर कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल के नाम फाइनल माना जा रहा है।पीएम रात 11 बजे से तड़के 3.30 तक मीटिंग में रहे
पीएम मोदी की अगुवाई में हुई मैराथन बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय में देर रात सीईसी की बैठक शुरू हुई। पीएम रात 11 बजे मीटिंग में आए और तड़के 3.30 बजे तक रहे।
अधिसूचना से पहले ही जारी हो सकती सूची
पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व संभवतः शुक्रवार या शनिवार को सौ से अधिक उम्मीदवारों की पहली सूची और दस मार्च तक करीब 250 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले पीएम आवास पर हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद थे।