Inflation shock in the beginning of March, commercial gas cylinder prices increased by Rs 25.50
आगरालीक्स..मार्च महीने की शुरुआत महंगाई के साथ। गैस के दामों में 25.50 पैसे की बढ़ोत्तरी। नये रेट आज से ही लागू। जाने क्या है कीमत….
तेल कंपनियां माह की पहली तारीख को करती हैं समीक्षासरकारी तेल कंपनियां माह की पहली तारीख को गैस के दामों की समीक्षा करती हैं। एक मार्च हुए समीक्षा में महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं।
रसोई गैस के सिलेंडरों में कोई बदलाव नहीं
अच्छी बात यह है कि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू
बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। अब दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1795 रुपए हो गया है, जबकि कोलकाता में 1911 रुपए, मुंबई में 1749 रुपए और चेन्नई में 1960 रुपए कीमत हो गई है।