आगरालीक्स…आगरा में एक और वॉटरपार्क शुरू. WAMBO BEACH & WATER PARK में मिलेंगी नए जमाने की सुविधाएं. जानिए क्या—क्या होगा यहां खास
गर्मी में ठंडक का एहसास, लो जी आगरा में खुलने जा रहा है अति आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ परिवार सहित आगरा की गर्मी में आनंदित होने व कीमती समय को परिवार सहित व्यतीत करने का एक स्थान. D C RESORTS PVT LTD के सभी डायरेक्टर के साथ कंपनी के MD मनीष अग्रवाल की उपस्तिथि में आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता उनके पिता बनवारी लाल अग्रवाल द्वारा डॉ मनीष गोयल, डॉ ओ. पी. अग्रवाल, डॉ आशा अग्रवाल, डॉ अंकुर अग्रवाल, CA गौरव चतुर्वेदी व अन्य की उपस्तिथि में WAMBO BEACH & WATER PARK एत्मादपुर आगरा का शुभ पूजन किया गया।
मनीष अग्रवाल ने बताया कि यह वाटर पार्क नए ज़माने की सुविधाओं के साथ शुरू किया जा रहा है। यहां एयरकंडीशन चेंज रूम, की—लैस लाकर्स, स्विंग बैरियर एंट्री, पर्याप्त पार्किंग की सुविधा के साथ भारत के सबसे बड़े वाटर प्ले स्टेशन (27 प्लेटफॉर्म) में से एक, पहाड़ी क्षेत्र से घिरा वेव पूल, वाटर फॉल, साथ में क्रेजी रिवर व सुन्दर लैंडस्केपिंग जैसी सुविधाएं होंगी;