आगरालीक्स…मर्डर का रौंगटे खड़ा करने वाला खुलासा. दोस्त से 19 लाख रुपये लिए थे उधार, लौटाने न पड़े इसके लिए कर दी हत्या…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने मर्डर का चौंकाने वाला और रौंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा किया है. 9 मार्च को लाइनपार थाना क्षेत्र के आलमपुर जारखी पर पुष्पेंद्र नामक युवक की लाश मिली थी. उसकी गोली मारकर और गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मर्डर में मृतक पुष्पेंद्र के दोस्त महेंद्र को अरेस्ट किया है. महेंद्र ने पुष्पेंद्र से 19 लाख रुपये उधार लिए थे. पैसे लौटाने न पड़े, इसके लिए उसकी दर्दनाक हत्या की कर दी. यही नहीं आरोपी ने इस मामले में मृतक के बड़े भाई के ससुर को फंसाने की साजिश भी रची थी.
हत्या का आरोपी महेंद्र अरांव थाना क्षेत्र के कुंजपुरा हवेली का रहने वाला है. एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि पुष्पेंद्र और महेंद्र के बीच 19 लाख रुपये के लेन—देन का विवाद था. तकादे से बचने के लिए महेंद्र ने पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश रची. पहले उसे बहाने से नगला बरी चौराहा बुलाया. फिर अपने एक अन्य साथी राजा के साथ मिलकर उसे आलमपुर जारखी ले गया.
यहां राजा ने पहले पुष्पेंद्र की पीठ में गोली मारी और फिर इसके बाद सर्जिकल ब्लेड से उसका गला काट दिया. पुलिस ने आरोपी महेंद्र के पास से सर्जिकल ब्लेड भी बरामद किया है. उसे जेल भेज दिया गया है जबकि महेंद्र के साथी राजा निवासी बिजेंद्र कॉलोनी थाना शिकोहाबाद की तलाश की जा रही है.