आगरालीक्स …आगरा में अब जल्द ही ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीटृयूट के वाहन चलाने के प्रशिक्षण से ही ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे, छह से 10 हजार रुपये चार्ज लगेगा, तीन इंस्टीटृयूट खोलने की अनुमति। ( DTI Certificate for driving licence )
आगरा में अभी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आनलाइन टेस्ट लिया जाता है, इससे लर्निंग लाइसेंस बन जाता है, स्थायी लाइसेंस के लिए संभागीय निरीक्षक यानी आरआई के कार्यालय में जाकर वाहन चलवाया जाता है। अभी सरकारी फीस जमा करने पर ही लाइसेंस बन जाता है।
तीन डीटीआई को मिली अनुमति
आगरा में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीटयूट ( डीटीआई) खोलने की अनुमति मिल गई है, दी पार्क एटीएस सेंटर सुनारी बिचपुरी, वरदान ड्राइविंग एम आटो मोबाइल ट्रेनिंग सेंटर, अरतौनी बिचपुरी और विष्णु ट्रेडर्स अकबरा अछनेरा सहित तीन डीटीआई खुलेंगे। इसमें छह से 10 हजार रुपये फीस लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डीटीआई के प्रमाण पत्र से मिल जाएगा लाइसेंस
इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए डीटाआई का प्रमाण पत्र ही आधार बनेगा, इससे प्रक्रिया सरल हो जाएगी लेकिन महंगी होगी। एआरटीओ प्रशासन एनसी शर्मा का कहना है कि शासन स्तर से तीन डीटीआई को मंजूरी मिल गई है, एक साल के अंदर ये शुरू हो जाएंगे, इसके बाद डीटीआई के प्रमाण पत्र से ही ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे।