आगरालीक्स…दुखद, ताजमहल घूमने आई महिला पर्यटक की मौत. अचानक हुई थी तबियत खराब
आगरा में आज दुखद घटना हुई है. ताजमहल घूमने आई एक महिला पर्यटक की अचानक तबियत खराब हो गई. महिला को आनन—फानन में शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया, यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे की है. मृतक महिला पर्यटक का नाम पार्वती देवी पत्नी राम प्रताप निवासी सिरसा हरियाणा बताया गया है. वह 60 पर्यटकों के साथ ताजमहल देखने आई थीं. ताजमहल देखने के बाद सभी लोग जब वापस जा रहे थे तभी फोरकोर्ट में सीआईएसएफ कमांडेंट के आफिस के पास लगे आरओ प्लांट में पार्वती की तबियत अचानक खराब होने लगी. सांस फूलती देख और सीने में दर्द की शिकायत पर इनके साथ आई महिला ने पानी पिलाया. पानी पीते ही पार्वती बेहोश हो गईं. एएसआई कर्मचारियों ने तुरंत पूर्वी गेट पर एंबुलेंस को बुलाया और शांति मांगलिक अस्पताल लेकर गए. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.