आगरालीक्स ….आगरा के रहने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को छोटा राजन के करीबी का फर्जी एनकाउंटर करने मेंआजीवन कारावास, 113 एनकाउंटर करे, पांच मार्च को आए थे आगरा। ( Pradeep Sharma Life term in 2006 fake encounter )
मूल रूप से लाजपत कुंज आगरा के रहने वाले प्रदीप शर्मा 1983 में महाराष्ट्र पुलिस में चयन हुआ, उन्होंने 25 साल की पुलिस सेवा में 113 एनकाउंटर किए, उन्होंने पुलिस टीम के साथ 2006 में गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी रामनारायण गुप्ता उर्फ ललन भैया का एनकाउंटर किया था, फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगाते हुए केस चला, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के साथ ही 12 पुलिस कर्मियों के साथ ही 13 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 2013 के निचली कोर्ट के फैसले को अनुचित और अपरिपक्व बताते हुए खारिज कर दिया।
चार मार्च को आए थे आगरा ( Pradeep Sharma early life )
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा मुंबई पुलिस में इंस्पेक्टर रहे हैं, उनका जन्म आगरा के खंदौली में रहा था और उनका बचपन पथवारी क्षेत्र में गुजरा, यहां पढ़ाई की। उनके पिता आरपी शर्मा ग्वालियर में रेलवे में टीटी थे, इसके बाद धूलिया महाराष्ट्र में टीचर हो गए। वे परिवार के साथ महाराष्ट्र चले गए, वहां पढ़ाई की। एमएससी फिजिक्स से करने के बाद 1983 में मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर बने। प्रदीप शर्मा घाटकोपर और जुहू पुलिस स्टेशन जैसे बड़े थानों का भी चार्ज संभाल चुके हैं। अब आगरा में लताकुंज कैलाशपुरी में उनके भाई रहते हैं। वे चार मार्च को मथुरा में भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए आए थे।