आगरालीक्स आगरा में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के शो की टिकट बनी चर्चा का विषय, एक टिकट 10 हजार रुपये तक, टिकटों की आनलाइन हो रही बिक्री, 22 मार्च को सूरसदन में महफिल ए सरताज कार्यक्रम।
मासूमियत, मैं ते मेरी जान, सजन राजी होबे जैसे हिट गीत देने वाले पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का 22 मार्च को सूरसदन सभागार में कार्यक्रम है। इसकी आनलाइन टिकट बुक माई शो से 10 हजार से 500 रुपये तक की टिकट बुक हो रही है, सूरसदन में मंच के सामने की टिकट 10 हजार रुपये की है। यह शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कई बार बदल चुकी है तिथि
सतिंदर सरताज के आगरा कार्यक्रम की कई बार तिथि बदल चुकी है, युवाओं को सतिंदर सरदार के कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है।