आगरालीक्स…मथुरा में होली पर आए श्रद्धालुओं के साथ एक्सीडेंट की दो घटनाएं. एक में किशोरी की मौत तो दूसरे में युवक की…
मथुरा में रंगभरनी एकादशी पर आज श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ रही है. लेकिन दो जगह एक्सीडेंट की घटनाओं में किशोरी और युवक की मौत की घटना हुई है.
पहली घटना: ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आया युवक
आज सुबह सुरीर थाना क्षेत्र के गांव भगतनगरिया के 30 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वृंदावन जा रहे थे. सुरीर—मांट के पास प्रेम नगर गांव के पास ब्रेकर में ट्रैक्टर ट्रॉली जोर से उछल गई. इस पर ट्रैक्टर में सवार नीरज नाम का युवक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरी घटना: कार सवार किशोरी की मौत
दूसरी घटना नंदगांव के पास की है. नंदगांव से दर्शन करके लौट रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार किशोरी की मौत हो गई. किशोरी के माता—पिता घायल हो गए हैं. मृतक किशोरी का नाम 15 वर्षीय राजनंदनी है. उसके पिता श्यामलाल व मां घायल है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.