आगरालीक्स…आगरा डीएम ने लोकसभा चुनावों को लेकर नवीन गल्ला मंडी का किया निरीक्षण. स्ट्रॉन्ग रूम, पार्किंग, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल को देखा
आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम नवीन गल्ला मंडी स्थल के साइट प्लान को देखा और विधानसभावार बेरीकेडिंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवानगी तथा वापसी की कार्य योजना की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मंडी परिसर की उचित साफ सफाई हेतु मंडी सचिव को निर्देशित किया। उन्होंने स्टॉल, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रिजर्व पोलिंग पार्टी के ठहराव, सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, एडीएम न्यायिक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व मंडी सचिव अनिल कुमार मौजूद रहे।