आगरालीक्स… आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से ईंटर्नशिप कर रही नर्सिंग की छात्रा की मौत की गुत्थी मोबाइल में छिपी है। मोबाइल का लॉक लगा है।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से ईटर्नशिप कर रही इटावा की रहने वाली 22 साल की अंजू का शव
शुक्रवार को नगला पदी में कमरे में खिड़की से फंदे पर लटका मिला था। छात्रा एक साल से नगला पदी में सोनू के मकान में गिराए पर रह रही थी वह होली पर अपने घर गई थी वहां से दो दिन पहले ही लौटी थी।
मोबाइल का नहीं खुला लॉक
नर्सिंग छात्रा की मौत का कारण पता नहीं चल सका है, शनिवार सुबह छात्रा के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटी ने खुदकुशी क्यों की, मौत का कोई और कारण तो नहीं है, क्योंकि वह दो दिन पहले ही घर से आई थी कोई ऐसी बात नहीं बताई। उसकी तीन बहन और एक भाई है , पिता दिल्ली में काम करते हैं। पुलिस को छात्रा का मोबाइल मिला है लेकिन वह लॉक है उसका लॉक खुलवाया जा रहा है, जिससे कुछ सुराग मिल सकें।