आगरालीक्स…. आगरा में सड़क हादसे में मौत के बाद लगा लंबा जाम।
आगरा के दक्षिणी बाईपास पर रविवार सुबह मलपुरा क्षेत्र में भूसे से भरी ट्रॉली में ट्रक ने टक्कर मार दी। भीषण हादसे में नवाब सिंह और उनका बेटा कुवेंद्र पाल सिंह घायल हो गए। हादसे के कुछ देर बाद ही नवाब सिंह की मौत हो गई, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ गए उन्होंने दक्षिणी बाईपास पर जाम लगा दिया।
बमुश्किल खुला जाम
दक्षिण बाईपास पर हादसे के कारण जाम लग गया, कुछ ही देर में वाहनों की लाइन लंबी होती गई। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया।