आगरालीक्स …आगरा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के लिए पांच दिन ही मिलेंगी, आगरा और फतेहपुर सीकरी की मतगणना भी अलग अलग जगह होगी। ( Loksabha Election 2024 Agra )
आगरा में तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव है। इसके लिए 12 से नामांकन होंगे और सात मई को मतगणना होगी। नामांकन पांच दिन ही होंगी क्योंकि 13 अप्रैल को द्वितीय शनिवार,14 अप्रैल को रविवार,17 को रामनवमी का अवकाश है। इसलिए 13,14 और 17 अप्रैल को नामांकन नहीं होगा।
मंडी समिति में आगरा और खेरागढ़ में फतेहपुर सीकरी की मतगणना
हर बार मतगणना मंडी समिति में होती है लेकिन इस बार मतगणना के लिए दो स्थलों का प्रस्ताव भेजा गया था। आगरा लोकसभा सीट की मतगणना मंडी समिति यमुना पार और फतेहपुर सीकरी की मतगणना खेरागढ़ में होगी।
आनलाइन मिलेगी जुलूस और सभा की अनुमति
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष,पारदर्शी एव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। सुविधा एप की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से प्रत्येक दल अपनी सुविधा अनुसार जुलूस सभा रोड शो की अनुमति तो ले ही सकता है इसके साथ ही साथ प्रत्याशी अपना नामांकन भी ऑनलाइन कर सकते हैं जिसकी एक प्रति जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कर दी जाए। एप के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से आपको 24 घंटे के अंदर अनुमति उपलब्ध करा दी जाएगी जिसमें सभी प्रकार के अनापत्तियां जैसे जल कर, विद्युत, अग्निशमन, पुलिस आदि से संबंधित अनापत्तियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से लेकर 11 अप्रैल के मध्य जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि द्वारा जुलूस रोड शो सभा आदि की अनुमति प्राप्त की जा सकती है तथा 12 अप्रैल के बाद प्रत्याशी अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि के द्वारा ही अनुमति ली जा सकेगी। अनुमति पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर दी जाएगी। यदि सभा किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत स्थान पर की जा रही है तो संबंधित व्यक्ति से स्थान पर सभा करने की अनुमति लेना आवश्यक होगी।