नईदिल्लीलीक्स.. यूएई के पहले हिंदू मंदिर में एक माह में 3.5 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। पीएम मोदी ने किया था मंदिर का उद्घाटन..
सात सौ करोड़ रुपये की लागत से बना है मंदिर
पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन किया है। एक मार्च से इसे आम लोगों के लिए खोला गया। मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखा में किया है। इसके लिए 27 एकड़ जमीन यूएई सरकार ने दान की है।
सोमवार को प्रार्थनाओं के लिए खुलता है, मंगलवार से रविवार तक होती है गंगा आरती
मंदिर को प्रत्येक सोमवार को सिर्फ निजी प्रार्थनाओं के लिए खोला जाता है। इसके अलावा मंगलवार से रविवार तक हर शाम, स्वामीनारायण घाट के तट पर शाम साढ़े सात बजे गंगा आरती की जाती है, जो भारत से लाए गए गंगा और यमुना के पवित्र जल का उपयोग करके बनाया गया है। खाड़ी देशों में यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। यूएई के अलावा दुबई में भी तीन मंदिर हैं।