देहरादूनलीक्स… यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड की जनता से मांगें पांचों कमल। कांग्रेस पर भी साधा निशाना..
श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
श्रीनगर गढ़वाल में हुई चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करना का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल को देखकर मन खिन्न होता था, उनका एजेंडा स्वार्थ व देश के विघटन का था।
देश के दोनों सीडीएस उत्तराखंड ने दिए
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि दोनों सीडीएस उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दिए हैं। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। सीएम योगी ने कहा कि आज तीन चार ही जनपदों में नक्सलवाद है। तीसरे कार्यकाल में ये भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए।