आगरालीक्स ….आगरा के चर्चित एनेस्थेसिस्ट चिकित्सक डा. दीप्ति की मौत के मामले में वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ एससी अग्रवाल, डॉ. सुमित अग्रवाल सहित अन्य को कोर्ट ने उन्मोचित करने के आदेश जारी किए। फ्लैट पर पंखे से लटकी मिली थी डॉ. दीप्ति, तीन दिन इलाज के बाद मौत होने पर पिता कोसी के रहने वाले डॉ. नरेश कुमार मंगला ने दहेज हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने पति डॉ. सुमित अगव्राल को जेल भेज दिया था। इस मामले की सीबीआई जांच कराई गई थी।
आगरा के प्रतापपुरा चौराहे के रहने वाले ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एससी अग्रवाल के छोटे बेटे ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित अग्रवाल की नवंबर 2014 में कोसी की रहने वाली एनेस्थेसिस्ट डॉ. दीप्ति से शादी हुई थी, 3 अप्रैल 2020 को ताजगंज क्षेत्र के मयूर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में डॉ. दीप्ति पंखे से लटकी मिली थी, डॉ. सुमित ने दरवाजा तोड़कर पंखे से उतारा था, तीन दिन इलाज चलने के बाद मौत हो गई।
उनके पिता डॉ. नरेश कुमार मंगला ने शादी में एक करोड़ रुपये देने, संतान न होने पर बच्ची को गोद लेने के बाद ससुरालीजनों द्वारा मारपीट करने और घर से निकालने के आरोप सहित दहेज हत्या के मामले में पति डॉ. सुमित अग्रवाल, ससुरा डॉ. एससी अग्रवाल, सास अनीता, जेठ डॉ. अमित अग्रवाल और जेठानी डॉ. तूलिका अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच सीबीआई से कराई गई, सीबीआई ने विवेचना के बाद क्लोजर रिपोर्ट लगा दी।
कोर्ट ने उन्मोचित करने के दिए आदेश
इस मामले में अधिवक्ता विजय आहूजा, साजिद अहमद और विमु आहूजा ने जिला जज के न्यायालय में उन्मोचित (यानी डिस्चार्ज, प्रथम द्रष्टया मामला न बनने) के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, म्रतका कि पिता डॉ. मंगला ने भी एतराज नहीं किया, कोर्ट ने उन्मोचित करने के आदेश जारी कर दिए।