नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली के डीपीएस सहित कई स्कूलों में बम धमाके के ईमेल, स्कूलों को खाली कराया गया। बम डिस्पोजल स्क्वाइड और पुलिस तैनात।
बुधवार सुबह डीपीएस, द्वारका नई दिल्ली को ईमेल से स्कूल में बम धमाके की धमकी दी गई, स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ ही बम डिस्पोज स्क्वाइड भी पहुंच गया। इसके बाद दिल्ली के कई और स्कूलों को भी ईमेल से बम धमाकों की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं, परिजन भी स्कूलों में पहुंच गए। स्कूलों को खाली कराने के बाद पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।
दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी
ईमेल से डीपीएस की कई ब्रांच के साथ ही मदर मैरी स्कूल, मयुर विहार के साथ ही दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिली है। आधा दर्जन स्कूलों में धमकी का ईमेल मिला है, मेल जिस समय मिला उस समय बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। स्कूलों को खाली करा दिया गया है। ईमेल भी एक ही तरह का है।
पैरेंटस को भेजे गए मैसेज, बच्चों को ले जाएं घर
सुबह सुबह स्कूल में बच्चों के पहुंचने के बाद पैरेंटस को मैसेज भेजे गए, इसमें कहा गया कि अपने बच्चे को ले जाएं। स्कूल से बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी बाहर निकाल दिया गया और स्कूल को खाली करा दिया गया। ईमेल की जाच कराई जा रही है।
इन्हें मिली धमकी
डीपीएस द्वारका
डीपीएस वसंत कुंज
डीपीएस दक्षिण पश्चिम दिल्ली
डीपीएस नोएडा
मदर मैरी मयूर विहार
संस्क्रति स्कूल नई दिल्ली
एमिटी पुष्प विहार, साकेत