आगरालीक्स…आगरा में एडीए सचिव के फर्जी साइन कर अवैध निर्माण सील कराने वाले कनिष्ठ लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज….एडीए ने दी तहरीर
आगरा विकास प्राधिकरण में सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन के फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध निर्माण सील कराने के मामले में आरोपी कनिष्ठ लिपिक दुष्यंत शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एडीए की ओर से आरोपी लिपिक के खिलाफ थाना लोहामंडी में तहरीर दी गई है.
मामला 15 अप्रैल को ताजगंज में सीलिंग से जुड़ा हुआ था. आरोप है कि कनिष्ठ लिपिक दुष्यंत शर्मा ने एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन के फर्जी हस्ताक्षर किए और फिर ताजगंज में अवैध निर्माण को सील करा दिया. फर्जी हस्ताक्षर करने के मामला सामने आने पर इसकी जानकारी एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव को दी गई. इस मामले में एडीए की ओर से थाना लोहामंडी में तहरीर दी गई. आरोपी लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.