Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Agra News: Baby parrots were being stolen from nests built on trees in Agra. three youths caught…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Baby parrots were being stolen from nests built on trees in Agra. three youths caught…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पेड़ों पर बने घोंसलों से चोरी किए जा रहे थे तोतों के बच्चे. तीन युवक पकड़े. छह तोतों के बच्चे मिले. मुकदमा दर्ज. जानें क्या करते थे ये तीनों

आगरा के थाना किरावली में पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को पकड़ा है जो कि पेड़ों से पक्षियों के बच्चों को चुरा लेते थे और उन्हें बड़े होने पर बाजार में बेच देते थे. इन चोरों ने तोतों के बच्चों को चुराया था. पुलिस ने न सिर्फ इन तीनों चोरों को पकड़ा बल्कि इन्हीं से बच्चों को दोबारा घोंसलों में रखवाया. इन तीनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

ये है मामला
मामला किरावली के नानपुर गांव का है. गांव के पास पेड़ों पर तोतों के घोंसले हैं जिनमें उनके बच्चे हैं. लेकिन तोतों के इन बच्चों को गांव के ही कुछ युवक चुरा रहे थे. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने तोते पकड़ रहे तीन युवकों को मौके से पकड़ लिया. इनके पास से तोते के छह बच्चे मिले. पुलिस ने इन युवकों से ही बच्चों को दोबारा उनके घोंसलों में वापस रखवाया और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया.

पकड़े गए युवकों के नाम इरफान, इरफान और समीर हैं. ये तीनों पृथ्वीनाथ फाटक के पास आजमपाड़ा थाना शाहगंज के रहने वाले हैं. इन्होंने पूछताछ में बताया कि ये तोतों के बच्चों को पकड़कर पालते हैं. बड़े होने के बाद इन्हें बेच देते हैं. जिन तोतों के गर्दन पर लाल निशान होता है, वो महंगे बिकते हैं. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत तोता को पालना या पिंजरे में कैद करना दंडनीय अपराध है. इसके लिए 25 हजार रुपये जुर्माना या तीन साल तक जेल हो सकती है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : ADA survey for Yamuna submerged area in Agra#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा में यमुना के डूब क्षेत्र में 2121...

बिगलीक्स

Agra News : SNMC, Agra Linac block for radiotherapy start from 5th February 2025#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कल से...

बिगलीक्स

Agra News : Tractor hit 3 year old Palak, died two day before her birthday#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में चॉकलेट दिलाने की जिद कर रही...

बिगलीक्स

Agra News : City zone divided in two part after three new Police station#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तीन नए थाने बनने...