आगरालीक्स…आगरा से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन. 14 जनरल कोच सहित 22 कोचों वाली यह ट्रेन सप्ताह में इतने दिन चलेगी
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से एक और समर स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. 16 मई से यह ट्रेन आगरा कैंट—अहमदाबाद—आगरा कैंट के लिए शुरू की जा रही है. रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 1919 और 1920 आगरा कैंट— अहमीदाबाद— आगरा कैंट 16 मई से 29 जून तक चलेगी.
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 14 सामान्य के, थर्ड एसी के 5, सेकेंड एसी के 2 और एसएलआरडी के दो कोच होंगे. यह ट्रेन आगरा कैंट से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. अहमदाबाद से ट्रेन संख्या 1920 अगले दिन 17 मई से चलेगी जो कि 30 जून तक चलेगी. इसका संचालन हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगा.