आगरालीक्स… आगरा में भारत विकास परिषद् नवोदय द्वारा “नवोदया गोट टैलेंट ” में नन्हें बाल गोपालों ने कैटवॉक किया। गुरुवार को होटल ताज विलास, फतेहाबाद रोड पर
भारत विकास परिषद् नवोदय की जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई। मुख्य संरक्षक प्रो. सुगम आनंद ने नयी कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करायी । नवोदय शाखा सचिव कुलभूषण गुप्ता ने नये सदस्यों का सदन में परिचय कराया । कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष विजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर की ।
नवोदय बाल गोपाल के लिए एक भव्य कार्यक्रम “नवोदया गोट टैलेंट ” आयोजित किया गया जिसका सञ्चालन सीए दीपिका मित्तल ने किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवोदय बाल गोपालो ने फैशनेबल ड्रेस में अपना हुनर लोगो के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजीव अग्रवाल रीजनल संगठन मंत्री भाविप और वंदना अग्रवाल उपाध्यक्ष ब्रज प्रान्त ने बच्चो के हुनर की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि बच्चो की छिपी हुई प्रतिभाओ को निखारने के लिए भारत विकास परिषद् हमेशा ही प्रयासरत रही है इसी तरह के छोटे छोटे मंच से ही बच्चो कि प्रतिभा निकलकर बाहर आती है और धीरे धीरे वे बड़े मंच की और बढ़ने लगते है ।
विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चो ने अपने हुनर से लोगो का मन मोह लिया । 5 वर्ष तक कि आयु वर्ग में सुहानी बंसल प्रथम , व्योम गुप्ता द्वितीय एवं अर्थव भटनागर तृतीय रहे ।10 वर्ष तक कि आयु वर्ग में अनन्या भटनागर प्रथम ,तनीषा गुप्ता द्वितीय एवं अनन्या दोनेरिया तृतीय रहे।15 वर्ष तक कि आयु वर्ग में अग्रिम अग्रवाल प्रथम ,सान्या गुप्ता द्वितीय एवं सौम्या बंसल तृतीय रहे । कार्यक्रम के जज सिद्धि इवेंट के प्रतीक गर्ग रहे । कार्यक्रम के अंत में राघव शिवहरे , वैश्णवी शिवहरे , संदली गुप्ता , शंकर शिवहरे और कृष्णा गुप्ता द्वारा सुन्दर नाट्य प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम में अरविन्द चौधरी, उमेश बाबू अग्रवाल , अरुण महाजन ,संजीव अग्रवाल , अजय शिवहरे, शगुन बंसल , ,अनुराग भटनागर , संजय गुप्ता ,गौरव बिंदल , गौरव बंसल ,संत कुमार गुप्ता, अमित अग्रवाल , सचिन अग्रवाल , अनूप अग्रवाल , मीना गुप्ता, अलका गुप्ता, विनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नीता अग्रवाल,शशि अग्रवाल , अंजना शिवहरे , निधि अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, , सीता अग्रवाल, , अनीता अग्रवाल , मयंक अग्रवाल, श्याम सुन्दर माहेश्वरी , उर्मिला माहेश्वरी, नीरज अग्रवाल , नीरज मित्तल , राजेश बंसल , लता अग्रवाल आदि मौजूद थे
Leave a comment