आगरालीक्स… आगरा के हॉस्पिटल रोड पर सिंधी बाजार के पास लगी भीषण आग, एक दर्जन दुकानों में लगी आग। वीडियो
आगरा के हॉस्पिटल रोड, सिंधी बाजार से दवा बाजार फव्वारा मार्ग पर बुधवार दोपहर में एक के बाद एक कई दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गईं और रोड के दोनों तरफ की दुकानों को चपेट में ले लिया। आसमान में धुआं ही धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगी। दुकानदार जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।
एक के बाद एक आधा दर्जन दुकानों में फैली आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद एक के बाद एक दुकान में आग फैलती गई, आग सिंधी बाजार की रेडीमेड गार्मेंट की दुकानों की तरफ बढ़ने लगी। इससे दुकानदारों के होश उड़ गए, सिंधी बाजार के दुकानदार भी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका।
दुकान बंद कर भागे दुकानदार
आग की लपटें बेकाबू होने पर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। सिंधी बाजार और फव्वारा की तरफ लोगों की भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में लोग जिस जगह आग लगी उसके दोनों तरफ खड़े हो गए। आग की लपटें बेकाबू होने पर आग बुझाने के कोई प्रयास नहीं किए जा सके।