आगरालीक्स…आगरा में शाम को आंधी-बारिश। खेरागढ़ में गर्मी से राहत पर लोगों ने बारिश को जोड़ा चुनावी हार-जीत से।
शाम को आंधी चलने से तापमान कुछ गिरा, बादल छाए
लोकसभा चुनावों के परिणाम के बीच आज दिनभर गर्मी से जूझते लोगों को शाम को आंधी-बारिश से कुछ राहत मिली। शाम पांच बजे तेज हवाएं चलने से तापमान में कुछ गिरावट आ गई।
खेरागढ़ में बारिश को खुशी औऱ दुख की बारिश से जोडा
खेरागढ़ में हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिली लेकिन यहां लोगों ने आंधी-बारिश को चुनाव से जोड़ा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा के क्षेत्र के लोग आंधी-बारिश को लेकर अपनी-अपनी राय के साथ खुशी और दुखी की बारिश बताने लगे।