आगरालीक्स….अयोध्या से हारी बीजेपी, वाराणसी से पीएम मोदी जीते लेकिन पिछली बार से कम अंतर. फिरोजाबाद और मैनपुरी से भी सपा ने मारी बाजी…अपनी राय दें
22 जनवरी 2024 अयोध्या में भव्य राममंदिर का शुभारंभ हुआ था. अयोध्या को ही केंद्र में रखकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंका था लेकिन यहां से बाजी मार ले गई सपा. अयोध्या यानी फैजाबाद सीट से भाजपा हार गई है. यहां से सपा के अवधेश प्रसाद 31800 वोट से चुनाव जीते हैं.
वहीं वाराणसी से तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद बने हैं. वे यहां से करीब डेढ़ लाख वोटों से जीते हैं लेकिन जीत के वोट का अंतर पिछली बार की अपेक्षा आधा रह गया है. ऐसे में भाजपा के लिए अयोध्या और वाराणसी दोनों ही सीटें चिंता बन गई हैं.
मैनपुरी सीट से डिम्पल यादव करीब दो लाख वोटों से जीत गई हैं. इसके अलावा आगरा मंडल की फिरोजाबाद सीट से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव भी 89185 वोटों से जीते हैं. उन्हें कुल 5,41,689 वोट मिले हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 4,52,504 और तीसरे नंबर पर रहे बसपा के चौधरी बशीर को 90,844 वोट मिले हैं.