आगरालीक्स…मथुरा से तीसरी बार सांसद बनीं हेमामालिनी. 2.93 लाख वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया. जानें इस सीट पर किसे कितने मिले वोट, नोटा भी खूब दबा
मथुरा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार हेमामालिनी चुनाव जीती हैं. हेमामालिनी ने यह चुनाव 293024 वोटों से जीता है. उन्हें कुल 509577 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 216533 वोट मिले. बसपा के सुरेश सिंह को 188075 वोट मिले.
4563 लोगों ने दबाया नोटा
मथुरा लोकसभा सीट पर इस बार 4563 लोगों ने नोटा दबाया. ये लोग वोट डालने के लिए तो गए लेकिन किसी भी प्रत्याशी को इन्होंने समर्थन नहीं दिया.