Sunday , 16 March 2025
Home आगरा Agra News: Children inspired for poetry writing, demand to include it in the new education policy…#agranews
आगरा

Agra News: Children inspired for poetry writing, demand to include it in the new education policy…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के शीरेज हैंग आउट में हुआ इंग्लिश पोएट्री अड्डा.बच्चों की पोएट्री राइटिंग की प्रवृत्ति को प्रेरित करने के लए किया आयोजन…

अमृता विद्या एजुकेशन फार इम्मोर्टालिटी और छाव फाउंडेशन द्वारा दो इंग्लिश पोएट्री अड्डा के सफल आयोजन के बाद आज तीसरे का आयोजन हुआ. अंतरराष्ट्रीय कवि राजीव खण्डेलवाल के सहयोग से एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के द्वारा “शी रेज हैंग आऊट’” होटल काम्पलैक्स, फतेहाबाद रोड में संचालित इंग्लिश पोएट्री अड्डा का तीसरा आयोजन संस्करण उपस्थिति कवियों की सशक्त प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन उन माताओं और पिताओं को समर्पित रहा जो पढ़ाई लिखाई कर चुके है। उन्हें याद दिलाया गया कि उन्होंने अपने बच्चों को खुश करने के लिये किस प्रकार लोरी और कवितायें सुनाई थीं वो अपने बच्चों की पोएट्री राइटिंग की प्रवृत्ति को प्रेरित कर सकते हैं उन्हें तनाव मुक्त और सकारात्मक विचार प्रदान कर सकते हैं।

प्रख्यात इंग्लिश पोइट राजीव खंडेलवाल ने कहा कि पोएट्री को पढ़ना अपने आप में उन भावनाओं को लोगों में जागृत करना है जो कि सुप्त अवस्था में हर किसी में होती हैं। जब पोइम का पठन पाठन होता है तो श्रोता और रीडर के रूप में शांति और संतुष्टि मिलती है। उस हर्ष और दर्द के मर्म को समझते हैं जो कि पोएट्री को लिखने के पीछे पोएट को हुआ होगा। वस्तुत: पोएट्री ,पाठक पर भी किसी न किसी रूप में भावनात्मक प्रभाव डालती है और उसके अंतर्द्वंद्व का कारण बनती है उसे स्वयं से विमर्श करने हेतु प्रेरित करती है। यह सर्व स्वीकार तथ्य है कि पोएट्री को पढ़ना और दूसरों के समक्ष प्रस्तुति आत्म संतुष्टी और तनाव मुक्ति का प्रभावी माध्यम है।

अमृता विद्या एजुकेशन फार इम्मोर्टालिटी के सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने कहा है कि ‘पोइट्री राइटिंग को नई शिक्षा नीति में शामिल किया जाना चाहिये। बच्चो के अभिभावकों को भी इस संबंध में इस के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है, पोएट्री राइटिंग और रीडिंग बच्चों को उनके करियर को निखारने में भी बडा योगदान दे सकती है। छाव फाउंडेशन के डायरेक्टर अशीष शुक्ला ने कहा कि पोईट्री के अड्डा सैशंस से एसिड अटैक सर्वाइवर के लिये भी अपनी भावनाओं ,साहित्यिक क्षमता उभारने और उनका प्रदर्शन करने के लिए एक सशक्त मंच मिल गया है।निश्चित रूप से यह आयोजन साहित्यिक गतिविधि के अलावा आयोजक का एक लोकपरक कार्य भी है। आज असलम सलीमी, कांति, आहिल, नवाबुद्दीन, डॉ वेद त्रिपाठी, प्रतीक राठौर, आदित्य चौहान मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 16th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: The joy of Lathmar Holi spread in the temple of Shrimankameshwar Nath of Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ के डोले में बिखरा लठामार होली का...

आगरा

Agra News: Holi festival celebrated in Dayalbagh: Celebrated with joy, gaiety and devotion…#agranews

आगरालीक्स…“होली खेल है जाने सांवरिया सतगुरु से सर्व–रंग मिलाई”…दयालबाग में मनाया होली...

आगरा

Agra News: Traditional Holi fair held in Paliwal Park, Agra. Mayor said- Holi fair will be given a grand look…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में लगा पारंपरिक होली मेला. मेयर ने कहा—होली...

error: Content is protected !!