आगरालीक्स…आगरा में योग दिवस पर सभी स्मारकों में फ्री रहेगी एंट्री, लेकिन ताजमहल में नहीं मिलेगा प्रवेश. जानें कारण
विश्व योग दिवस 21 जून को है. एएसआई की ओर से इस दिन देशभर के सभी स्मारकों में फ्री एंट्री रहेगी. यानी किसी भी स्मारक में आप बिना टिकट लिए प्रवेश कर सकते हैं. आगरा में भी आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्माद्दौला सहित सभी स्मारकों में विश्व योग दिवस पर एंट्री फ्री रहेगी लेकिन ताजमहल पर पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसका कारण है विश्व योग दिवस 21 जून को शुक्रवार होना. शुक्रवार को ताजमहल पर बंदी रहती है. ऐसे में विश्व योग दिवस वाले दिन ताजमहल बंद रहेगा.
बकरीद पर तीन घंटे ताजमह में फ्री एंट्री
17 जून को बकरीद है. बकरीद को लेकर ताजमहल में सुबह तीन घंटे यानी 7 बजे से लेकर 10 बजे तक एंट्री फ्री रहेगी. इस दौरान ताजमहल में प्रवेश के लिए लगने वाला 50 रुपये का टिकट नहीं लगेगा. लेकिन अगर कोई मुख्य गुम्बद पर जाना चाहेगा तो उसे 200 रुपये का टिकट लेना होगा.