Saturday , 15 March 2025
Home आगरा Agra News: 5 thousand people will do yoga together in Eklavya Stadium, Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: 5 thousand people will do yoga together in Eklavya Stadium, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एकलव्य स्टेडियम में एक साथ 5 हजार लोग करेंगे योग. यूपी के ये मंत्री होंगे साथ में. योग की सेल्फी लगाइए, सर्टिफिकेट पाइए

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024) के 10वें आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीडीओ ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन मानगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा की मौजूदगी में किया जायेगा। इस दौरान मंत्री के साथ 05 हज़ार लोग एकत्रित होकर सामूहिक योग करेंगे। “योग स्वयं एवं समाज के लिए” की थीम पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारीयों को शासनादेश में दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये व्यापक स्तर पर आयोजन सुनिश्चित करने और सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त आयोजन के फोटो व वीडियो आयुष कवच एप व सम्बन्धित वेबसाइट पर भी अपलोड कराने को भी कहा।

बैठक में बताया गया कि 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे के बीच ऐतिहासिक इमारतों, जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी सरकारी कार्यालयों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, विभिन्न संस्थाओं, स्टेडियम, शहर के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी चिह्नित स्थानों पर एक दिन पूर्व, नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायतों द्वारा साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी विभागों तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी करने वालों की संख्या पूर्व में ही उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें बताया गया कि ब्रह्माकुमारी संस्था, शिक्षा विभाग, क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग, गायत्री परिवार, क्रीड़ा भारती, पतंजलि योगपीठ, स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी इत्यादि संस्थाओं द्वारा भी भागीदारी की जाएगी।

बैठक में एकलव्य स्टेडियम पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने, स्टेडियम की साफ सफाई, कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। स्टेडियम में सेल्फी प्वाइंट बनाने, पेय की स्टॉल लगाने हेतु भी निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि कल 15 जून से प्रातः 06 बजे योग दिवस सप्ताह का एकलव्य स्टेडियम में शुभारंभ होगा। सामूहिक योग कार्यक्रम को सफल व व्यवस्थित संपन्न कराने हेतु स्टेडियम को अलग-अलग सेक्टर्स में बांट कर भागीदारी करने वाले विभिन्न विभागों, संस्थाओं हेतु स्थान चिह्नित करने, तख्ती, संकेतक लगाने के दिशा-निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। तथा सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दें तथा जन-जन तक योग दिवस के संदेश को पहुंचाते हुये कार्यक्रम से जुड़ने के लिये प्रेरित करें।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर पंचायत घर, अमृत सरोवर या अन्य सामुदायिक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करायें। इसके साथ ही तहसील, ब्लाक, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, सहकारी संस्थाओं, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि, सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विभागों में भी योग दिवस के कार्यक्रम एवं योग सप्ताह व्यापक स्तर पर मनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। सीडीओ ने समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में समयबद्धता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी,जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन,क्षेत्रीय आयूर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुधा एम. सागर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड,जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: The joy of Lathmar Holi spread in the temple of Shrimankameshwar Nath of Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ के डोले में बिखरा लठामार होली का...

आगरा

Agra News: Holi festival celebrated in Dayalbagh: Celebrated with joy, gaiety and devotion…#agranews

आगरालीक्स…“होली खेल है जाने सांवरिया सतगुरु से सर्व–रंग मिलाई”…दयालबाग में मनाया होली...

आगरा

Agra News: Traditional Holi fair held in Paliwal Park, Agra. Mayor said- Holi fair will be given a grand look…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में लगा पारंपरिक होली मेला. मेयर ने कहा—होली...

आगरा

Agra News: Gaur Purnima Maha Mahotsav was organized in ISKCON, Agra. Chaitanya Mahaprabhu’s Praktyotsav was celebrated with devotion…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इस्कॉन में हुआ गौर पूर्णिमा महामहोत्सव. भक्तिभाव से मनाया चैतन्य...

error: Content is protected !!