आगरालीक्स.. 21 जून का दिन बेहद खास होने वाला है। गुलाबी सुपर मून का होगा दीदार। साल का सबसे बड़ा दिन भी। अपने घर की छत से देख सकेंगे नजारा…
खगोल व ज्योतिष शास्त्र में रुचि वालों के लिए विशेष

श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान एवं गुरु रत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक खगोल शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए 21 जून शुक्रवार का होने वाला है।
साल का सबसे बड़ा दिन भी होगा
इस पूर्णिमा को पोर्टलैंड में चंद्रमा रात 9.35 पर उदय होगा और सुबह 5.26 पर अस्त होगा। इस दिन धरती पर सबसे बड़ा दिन भी होगा। पूरे दिन सूर्य 15 घंटे 41 मिनट तक दिखाई देगा।
हल्के गुलाबी रंग का दिखाई देता है चंद्रमा
चंद्रमा इस दिन हल्के गुलाबी रंग का दिखाई देता है, इस वजह से इसे स्ट्रॉबेरी मून भी कहा जाता है। भारत में सुपर मून को आसानी से देखा जा सकता है। सुपर मून का नजारा तीन दिन तक दिखाई देगा।