आगरालीक्स…आगरा में बड़े दिनों बाद तापमान हुआ कम. बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने दी काफी राहत…जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम
आगरा में बुधवार शाम को हुई बारिश ने लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत देने का काम किया है. हालांकि आज निकली धूप के बाद उमस ने जरूर कुछ परेशान किया है लेकिन शाम को फिर से बादल छा गए हैं और हवाएं फिर से चलने लगी हैं. इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला है. अभी तक आगरा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही हो रहा था वह आज 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तामपान 24.7 डिगी सेल्सियस रहा.
आईएमडी के अनुसार आगरा में अभी गर्मी हीट वेव का असर रहेगा. शुक्रवार को बारिश हो सकती है लेकिन शनिवार से सोमवार तक हीट वेव चलेंगी जिससे तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसके बाद फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 20/06/24) 40.0
Departure from Normal(oC) 0.3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 20/06/24) 24.7
Departure from Normal(oC) -3.0