आगरालीक्स…आगरा में स्कूटी से जा रही महिला की चेन लूटने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली। ( Chain loot thieve arrest in police encounter in Agra)
आगरा में देवरी रोड पर 24 जून को स्कूटी से जा रही महिला की चेन लूट ली थी, पुलिस ने सीसीटीवी और पूछताछ के बाद चेन लूटने वाले मनीष को चिन्हित किया। पुलिस जांच में जुटी थी, गुरुवार देर रात इनर रिंग रोड के पास पुलिस को बदमाश की सूचना मिली।
पैर में लगी गोली
पुलिस ने बदमाश मनीष को घेर लिया, जवाबी कार्रवाई में मनीष के पैर में गोली लगी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।