आगरालीक्स…आगरा में चोरी करने का अजीब तरीका. शरीर पर पॉलीथिन पहन कर आए चोर. इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से लाखों की चोरी…एक अरेस्ट
आगरा में चोर ने चोरी करने का नायाब तरीका तो अपनाया. पूरे शरीर पर पॉलीथिन लपेटकर आए चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों को धोखा देने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़ा गया चोर इसी गोदाम में काम करता था. इसके पास से 7 लाख से अधिक का कैश बरामद किया गया है. पुलिस इसके दो और साथियों की तलाश कर रही है.
लोहामंडी पुलिस ने किया खुलासा
27 जून को थाना लोहामंडी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आज इस चोरी का खुलासा किया. उन्होने बताया कि पुलिस ने जिस चोर को अरेस्ट किया है वह एसी—फ्रिज के गोदाम में काम करता था. उसने अपने साथियों के साथ 27 जून की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
पूरी थी जानकारी
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम किशन है जो कि इसी इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में डिलीवरी का काम करता था. उसे माल और केश के बारे में पूरी जानकारी थी. इसलिए उसने पूरी प्लांनिंग के तहत वारदात को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया. पुलिस ने इसके पास से 7 लाख 10 हजार रुपये का कैश बरामद किया है. आरोपी किशन ने अपने साथियों नितेश और कन्हैया के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के समय चोरों ने शरीर में पॉलीथिन को लपेटी थी जिससे कि उनकी कोई पहचान न हो सके. पुलिस दो अन्य आरोपी नितेश और कन्हैया की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.