नईदिल्लीलीक्स…देशभर में वर्ल्डकप की जीत का खुमार। फुल संडे मस्ती। क्या बोले धोनी।
फुल संडे मस्ती, हर कोई अपने अंदाज में मना रहा जश्न


टी-2- विश्वकप भारत की झोली में आने के बाद क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। हर कोई इस जीत का जश्न अपने-अपने तरीके से मना रहा है। पीएम मोदी और राहुल गांधी की बधाई रात को ही आ गई थी। अब दुनियाभर से बधाई दी जा रही हैं।
धोनी ने कहा बर्थडे गिफ्ट मिला
वर्ल्ड कप चैंपियंस 2024. मेरे दिल की धड़कन बढ़ गई है, शांत रहने, खुद पर भरोसा करने और जो आप करते रहे हैं उसे करने के लिए शाबाशी. वर्ल्ड कप लाने के लिए घर पर मौजूद भारतीयों और दुनियाभर के फैंस की तरफ से बहुत शुक्रिया. बधाई. बर्थडे के इस अमूल्य गिफ्ट के लिए शुक्रिया.