आगरालीक्स…आगरा जिला जेल में 300 कैदियों की हुई स्वास्थ्य जांच. रोटरी क्लब आगरा ने लगाया स्वास्थ्य शिविर. इन डॉक्टर्स ने देखा सभी को
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने रोटरी नववर्ष की शुरुआत जिला जेल आगरा में एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ की। यह पहल रोटरी इंटरनेशनल के मातृत्व और बाल स्वास्थ्य महीने के तहत आयोजित की गई। शिविर का उद्देश्य महिला कैदियों और उनके साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर कर उनकी अच्छा स्वस्थ सुनिश्चित करना था।
इन डॉक्टरों ने दिया परामर्श
डॉ. आलोक मित्तल – ईएनटी विशेषज्ञ
डॉ. अतुल बंसल – बाल रोग विशेषज्ञ
डॉ. अरूषि बंसल – स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ. नितिन महाजन – दंत चिकित्सक
डॉ. सोनिका महाजन – दंत चिकित्सक
डॉ. राहुल सिंह – नेत्र विशेषज्ञ
डॉ. अमित गौर – जनरल फिजिशियन
शिविर के दौरान, कैदियों को विशेषज्ञों द्वारा उचित जांच के बाद मुफ्त दवाएं, आई ड्रॉप्स, इयर ड्रॉप्स, सिरप, डेंटल क्रीम और चश्मे वितरित किए गए। कुल 300 कैदियों, जिनमें बच्चे और कुछ पुरुष कैदी भी शामिल थे, की जांच की गई। सीए और डॉक्टर दिवस के अवसर पर, क्लब ने शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीए रोटेरियन उदित बंसल को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जेल अधीक्षक श्री हरिओम शर्मा ने क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पनिकर, सचिव इं. आशीष अग्रवाल और वरिष्ठ क्लब सदस्यों के साथ मिलकर डॉक्टरों को सम्मानित किया।
जेल प्रबंधन का सहयोग सराहनीय रहा, जिसने शिविर के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया। रोटेरियन नम्रता पनिकर ने क्लब को कैदियों और उनके बच्चों की सेवा का अवसर देने के लिए जेल अधिकारीयों का धन्यवाद किया। शिविर में उपस्थित वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन विष्णु सरन मेहरा, रोटेरियन आशीष अग्रवाल, रोटेरियन जितेंद्र जैन, रोटेरियन मनोज आर. कुमार, रोटेरियन विनोद गुप्ता, रोटेरियन संगीता अग्रवाल, रोटेरियन रेखा कपूर, रोटेरियन सृष्टि जैन, रोटेरियन सुनील कपूर, रोटेरियन संजीव अग्रवाल, रोटेरियन राधे श्याम शर्मा, रोटेरियन संजना शर्मा, और रोटेरियन अराधना गुप्ता शामिल थे।