लखनऊलीक्स… सीएम योगी ने दिए मुहर्रम के जुलूस में कड़े सुरक्षा प्रबंध के निर्देश। कहा- अराजकता स्वीकार नहीं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
अमेठी व बहराइच की घटना के बाद अलर्ट
मुहर्रम के जुलूस के दौरान अमेठी में आपत्तिजनक नारेबाजी तथा बहराइच में भी सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किए जाने की घटनाओं के बाद सभी जिलों में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। किसी गड़बड़ी की आशंका देखते हुए अलर्ट जारी कर विशेषकर संवेदनशील जिलों में जुलूस के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती किए जाने का निर्देश दिया गया है।
सीएम के वीडियो कांफ्रेंसिग से अफसरों को निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी मुस्तैदी बरते जाने का कड़ा निर्देश दिया। कहा, पर्व-त्योहार में लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परंपरा/आस्था को सम्मान दें, लेकिन कहीं परंपरा के विरुद्ध कोई कार्य न हो।
एसी घटना न हो जिससे भावनाएं आहत हों
ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजन के नाम पर अराजकता नहीं स्वीकारी जा सकती। प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को अराजक तत्वों से पूरी सख्ती से निपटने का निर्देश भी दिया।