आगरालीक्स.. आगरा में आज कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है। खबर पढ़ने के बाद घर से निकलें। ( Agra News : Traffic Diversion today in Agra )
सावन के पहले सोमवार के लिए रविवार से कांवड आने लगी हैं, पहले सोमवार पर श्रीराजेश्वर मंदिर का मेला है। इसके साथ ही अन्य शिव मंदिरों पर भी भीड़ रहती है। इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
ये किया गया है रूट डायवर्जन
फूल सैय्यद चौराहे से शमसाबाद रोड पर राजपुर चुुंगी की ओर से भारी और मध्यम वाहन नहीं जाएंगे
अमर होटल तिराहा से राजेश्वर मंदिर की ओर भारी और मध्यम वाहन नहीं जाएंगे
शमसाबाद मार्ग पर हल्के वाहन भी गोल मॉर्केट राजपुर चुंगी तक जा सकेंगे
आगरा से शमसाबाद जाने के लिए तोरा चौकी से एकता चौकी होते हुए जा सकेंगे
राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक समस्त वाहन प्रतिबंधित हैं
रावली महादेव मंदिर पर व्यवस्था
साईं की तकिया और छीपीटोला टंकी की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन मेटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर, रावली मंदिर की तरफ नहीं आएगा।
बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन