आगरालीक्स…क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की जल्द होगी शादी. दोनों परिवार राजी…बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलते नजर आएंगे रिंकू सिंह
धाकड़ बल्लेबाज और अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह और मछली शहर सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज की जल्द शादी होगी. इसकी पुष्टि होने वाली पत्नी के पिता ने कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की खबरें वायरल हो रही थी अब इस मामले में सांसद प्रियास सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज का कहनाहै कि उनके परिवार ने अलीगढ़ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिए राजी हैं.
एक साल से एक दूसरे को जानते हैं रिंकू और प्रिया
तीन बार के सांसद तूफानी सरोज ने बताया कि रिंकू और प्रिया की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं. रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिए परिजनों की रजामंदी जरूरी थी अब दोनों परिवार इस शादी के लए राजी हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे रिंकू सिंह
रिंकू सिंह फिलहाल कोलकाता में है और यहां 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में खेलेने की तैयारी कर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और आगामी संस्करण के लिए टीम ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.