आगरालीक्स…दुखद, एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक और उसके बेटे की मौत.पत्नी और दूसरा बेटा घायल. फिरोजाबाद में हुआ हादसा
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक और उसके एक बेटे की मौत् हो गई जबकि पत्नी और दूसरा बेटा घायल है. हादसा शिकोहाबाद—एटा रोड पर तिवरिया के पास हुआ है.
मक्खनपुर के नगला मवासी गांव में रहने वाले अनिल अपनी पत्नी रेनू और दो बेटे 8 साल के टोनी और 12 साल के आशीष के साथ बाइक से घर लौट रहे थे तभी एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे चारों सड़क पर गिर गए. हादसे में अनिलऔर उनके छोटे बेटे टोनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और दूसरा बेटा घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.