आगरालीक्स…आगरा में पांचवीं क्लास तक के 489 बच्चों बच्चों की आंख, हीमोग्लोबिन, दांतों की जांच की गई. सबसे ज्यादा कमी इसकी लगी. इस स्कूल में लगा हैल्थ कैम्प
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नीरव निमेश अग्रवाल द्वारा शुरू की गई आरोग्यम परियोजना के तहत, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने आज गनेशराम नगर सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर के जूनियर सेक्शन के विद्यार्थियों के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के 489 विद्यार्थियों की आंख, हीमोग्लोबिन, दंत और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जांच की गई। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैन और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि मौली सिंह ने विद्यार्थियों में हीमोग्लोबिन की कमी का पता लगाने और सामान्य चिकित्सा समस्याओं को संबोधित करने पर ध्यान केंद्रित किया। दंत स्वास्थ्य की देखभाल डॉ. अंकित गुप्ता और डॉ. मोहित गुप्ता ने की, जबकि आंखों से संबंधित जांच का प्रबंधन डॉ. राहुल सिंह और उनकी टीम ने किया।
क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन नम्रता पणिकर ने आरोग्यम स्वास्थ्य मिशन के लिए निरंतर समर्थन के लिए डॉक्टरों और स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। मिशन के अध्यक्ष डॉ. आलोक मित्तल ने अपने योगदान के सम्मान में उपस्थित डॉक्टरों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती चारु पटेल और मुख्य शिक्षिका रश्मि अग्रवाल ने अपने छात्रों के लिए शिविर का आयोजन करने के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। रोटेरियन जितेंद्र जैन, सुनील कपूर और मनोज आर. कुमार ने शिविर के दौरान समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर कार्यक्रम का सफल समन्वय किया।